डेलापीर मंडी बरेली में दोबारा पड़ा छापा| एफएसडीए सहायक आयुक्त संजय पांडे के नेतृत्व में पहुंची टीम की जानकारी मिलते ही आढ़तियों में अफरातफरी मच गई। जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बड़ी हरी मिर्च और बीन के दो नमूने संग्रहित किए। लाल एंड कंपनी की आढ़त से 1960 किलो दूषित बैंगन, जिसकी कीमत लगभग दस हजार बताई गई, उसे मौके पर ही नष्ट करा दिया। टीम ने 200 किलो ग्राम शिमला मिर्च, सौ किलो कद्दू, 700 किलो फूल गोभी, सौ किलो करेला आदि जब्त कर नष्ट कर दिया। खराब और संदिग्ध सब्जी बेचने वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं |
सब्जियों को चमकाने के लिए केमिकल का उपयोग
तेज़ाब से धुली अदरक हानिकारक
बरेली डेलापीर मंडी में छापे
सब्जियों को चमकाने के लिए केमिकल का उपयोग
तेज़ाब से धुली अदरक हानिकारक
बरेली डेलापीर मंडी में छापे
Comments
Post a Comment