हाल ही में अलाहबाद कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में डीजे को पूर्णतः बैन करने के आदेश दिए जिसकी वजह ध्वनि प्रदूषण बताया गया | कलाकार वेलफेयर सोसाइटी ने डीजे को पूर्णतः बंद करने के कोर्ट के आदेश के खिलाफ ज्ञापन दिया | सोसाइटी के लोगो का कहना है के वह जागरण, ओर्केस्ट्रा, भजन, कव्वाली करने वाले हैं और अदालत के डीजे बंद करने के फैसले के कारण इनके काम पर बड़ा असर पड़ेगा | अपनी इसी समस्या को लेकर कलाकार सोसाइटी के लोग बरेली जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन देने पहुंचे |
डीजे बैन तो हमारा क्या ?
कलाकारों को अपने प्रोग्राम करने में दिक्कत
लोगों का व्यवसाय है डीजे बुकिंग
डीजे बैन तो हमारा क्या ?
कलाकारों को अपने प्रोग्राम करने में दिक्कत
लोगों का व्यवसाय है डीजे बुकिंग
Comments
Post a Comment