बरेली में हुआ टाउन हॉल डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम | इस कार्यक्रम को माइक्रो फाइनेंस एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश और भारतीय लागु उद्योग विकास बैंक ने कराया | मोबाइल से डिजिटल लेनदेन के बारे में जागरूक करने के लिए इस संस्था ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काम किया है | छोटी छोटी गलतियों के कारन लोग अपने डिजिटल लेनदेन में गलतिया कर सकते हैं | जिसके चलते डिजिटल फ्रॉड होना शुरू हो गया है | छोटी गलती के कारन लोग लाखों रुपये खो देतें हैं इस विषय में लोगों को जागरूक करना ज़रूरी है |
मोबाइल में ऐसे ऍप न रखे जिसमे पासवर्ड न हो
किसी को अपना मोबाइल ना दें
इस भ्रम में न रहें के मोबाइल हैक नहीं हो सकता
Comments
Post a Comment