हज़रत आयशा पर बनी फिल्म

हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम की पत्नी हज़रत आयशा पर बनी फिल्म | बरेली शरीफ से इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल ने जताया रोष और तत्काल इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के राजयपाल के नाम ज्ञापन दिया | दरहसल मुस्लिम समुदाय का यह मानना के चित्रों और चल चित्रों के माध्यम से इस्लामिक हस्तियों को नहीं देख सकते | इसलिए पैग़म्बर का चित्र बनाने पर काफी बार पहले भी हंगामा हुआ है | ऐसे में हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम की पत्नी पर फिल्म बनाने पर हंगामा खड़ा होना लाज़मी है |

हज़रत आयशा पर बनी फिल्म
बरेली शरीफ से IMC ने बैन करने की मांग की
चल चित्रों के माध्यम से इस्लामिक हस्तियों को नहीं देख सकते 

Comments