साक्षी और अजितेश ने की सीएम पोर्टल पर शिकायत

बरेली के विधायक पप्पू भरतौल की बेटी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराइ है | दरहसल नव विवाहित जोड़े की परेशानी यह है कि इंटरनेट पर उनके नाम से फर्जी ख़बरों के वीडियो देखने में आएं हैं | जिन तत्यों में कोई सच्चाई नहीं वह भी बेमतलब इंटरनेट पर डेल गए और हज़ारों लोगों ने इन वीडियोस को देखा है | अपनी और परिवार की छवि धूमिल होने के डर से साक्षी और अजितेश ने मुख्या मंत्री पोर्टल पर पर अपनी शिकायत दर्ज कराइ है | क्या अब मीडिया सिर्फ ट्रेंडिंग देखकर कुछ भी चाप सकता है? देखना यह होगा के आने वाले समय में इस शिकायत पर उत्तर प्रदेश सर्कार क्या कदम उठाएगी |


साक्षी और अजितेश के नाम से सैकड़ो वीडियो
फर्जी मीडिया ने बनाई फर्जी वीडियोस
साक्षी और अजितेश ने की सीएम पोर्टल पर शिकायत 

Comments