ससुराल में सार्टसर्किट से लगी आग से वकील की मौत हो गयी, शहर के जग्गनाथपुरम मोहल्ले के रहने बाले थे मृतक अतुल शर्मा (35) | पेशे से अधिबक्ता थे, उनका विवाह नबाबगंज से हुआ था | पत्नी कंचन बच्चो और बहन के साथ जागेस्वर धाम घूमने गयी हुई थीं के तड़के चार बजे ससुराल में ही कमरे में लगी गयी झिसमे वकील साहिब की मौत हो गयी | सामान जलकर हुआ राख हादसे देख सदमे में है परिवार के लोग | बच्चो को घर बापस लेने गये थे वकील अतुल शर्मा |
ससुराल में लगी आग में झुलसे दामाद
पत्नी गयी थी बच्चो समेत बाहर घर में लगी आग
नवाबगंज का है मामला
Comments
Post a Comment