बरेली जिले में माध्यमिक विद्यालय अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन

पिछले दिनों कानपूर में लम्बे समय से सैलरी न आने के कारण माध्यमिक विद्यालय अनुदेशक यानि सरकारी मिडिल स्कूल ट्रेनर ने आत्मा हत्या कर ली थी | बरेली में भी पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने प्रदर्शन कर अपने 17,000 मानदेह के भुगतान मामले पर ज्ञापन दिया |  पूरे प्रदेश में 30,000 और बरेली में  584 स्कूल ट्रेनर हैं | लम्बे समय से चल रहे प्रकरण में कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार को मार्च 2017 से 17,000 मानदेह देना है पर तक दिया नहीं है | 


बरेली जिले में माध्यमिक विद्यालय अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन 
क्या 7000 में चल सकता है किसीका घर? माध्यमिक विद्यालय अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन 
पिछले दिनों कानपूर में एक शिक्षक ने की थी आत्महत्या 

Comments