कुछ पुलिस अधिकारी कावड़ियों के भेष में जाएँ - मांग

कावड़ यात्री के भेस में जाये पुलिस - पर्शुराम सेना का कावड़ यात्रा को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन
बरेली पर्शुराम सेना का कावड़ यात्रा को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया | संगठन की मांग है के कावड़ियों को सुरक्षा प्रदान की जाये और बाहरी मार्ग पर बाहरी वाहनों के आने जाने पर प्रतिबन्ध लगाया जाये | कावड़ियों ने चिकित्सा शिविर और एम्बुलेंस के इंतेज़ाम की भी बात कही | साथ ही प्रशासन से मंदिर परिसर की साफ़ सफाई और जल भराव की समस्या को दूर करने की मांग भी उठायी | अराजक तत्वों को चिन्हित कर पहले ही नजरबन्द करने की मांग |


कुछ पुलिस अधिकारी कावड़ियों के भेष में जाएँ - मांग
मंदिरों की साफ़ सफाई और जल भराव ख़तम हो - मांग
कावड़ियों के मार्ग में पड़ने वाली  मांस की दुकाने बंद हों - मांग

Comments