सछास ने शोध पीठ शुरू कराने को दिया ज्ञापन

सछास ने शोध पीठ शुरू कराने को दिया ज्ञापन



समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ताओ ने कुलपति प्रो अनिल शुक्ल को ज्ञापन दिया | रुहेलखंड विश्वबिद्यालय के नेहरू केंद्र, आलाहजरत और राधेश्याम कथावाचक के नाम से स्थापित शोधपीठ की अनदेखी का लगाया आरोप | कार्यकर्ता फैज मोहम्मद ने कहा,  संचालन की जिम्मेदारी दो प्रोफेसरों को दी गयी, स्टाफ भी मुहैया कराया गया लेकिन ये मामला ठन्डे बस्ते में पड गया है | ज्ञापन में मांग करने वाले मौजूद मो० फैज, यनुस गद्दी , यामीन, अमर राठौर, आकाश आदि मौजूद रहे |

रुहेलखंड विश्वबिद्यालय के शोधपीठ की अनदेखी का आरोप
नेहरू केंद्र केंद्र व आलाहजरत नाम से स्थापित शोधपीठ ठप
कुलपति ने अस्वासन दिया के राज्य सरकार से बात करेंगे 

Comments