बरेली मे साइबर ठगी का शिकार हुए लोग, धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है खातों से खून पसीने की रकम | एकता नगर थाना प्रेम नगर के बहबूद्दीन का कहना है कि 30 जून को गूगल पेय हैक कर 64000 रूपये लूट लिए, शिकायत करने पर बैंक कर्मियों ने एक बैंक से दूसरी बैंक दौड़ाया | बताया कि बहन की शादी के लिए इकठ्ठे किये थे रूपये | थाने जाने पर दूसरे थाने का बताकर बापस कर देते है | वही दूसरी घटना आर्य समाज मंदिर ब्रह्मपुरा के रहने बाले संजय सक्सेना के साथ हुई | उनका आरोप है कि उनके खाते से बैंक कर्मी ने ही दस हजार निकाल लिए, बैंक मैनेजर ने नहीं ली कोई सुध |
बैंक कर्मियों की ओर से साजिश होने के आरोप
फ्रॉड कॉल के जरिये डिटेल ली
फिर गूगल पे एप्लीकेशन हैक कर निकाले पैसे
मोबाइल ऍप से लुटे 64000 रुपये, बरेली मे साइबर ठगी
बैंक कर्मियों की ओर से साजिश होने के आरोप
फ्रॉड कॉल के जरिये डिटेल ली
फिर गूगल पे एप्लीकेशन हैक कर निकाले पैसे
मोबाइल ऍप से लुटे 64000 रुपये, बरेली मे साइबर ठगी
Comments
Post a Comment