बरेली से 'आर्टिकल 15' फिल्म का विरोध, कहा करवाएंगे बैन

जहाँ एक तरफ देश भर में ही नहीं विदेशों में भी नयी हिंदी फिल्म आर्टिकल 15 की तारीफ हो रही है वहीँ दूसरीओर अखिल भारत वर्षीया ब्राह्मण महासभा बरेली ने इस फिल्म को बैन करने की अपील की है | ब्राह्मण महासभा का कहना है के इस फिल्म के ज़रिये ब्राह्मणो का अपमान किया गया है | प्रदीश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने बताया के यह फिल्म झूंठे तथ्यों पर आधारित है और समानता की मूल भावना से इसका कोई मतलब नहीं बस नाम आर्टिकल 15 है |



फीनिक्स माल में जाकर रुकवाने की बात कही
ब्राह्मण समाज के लोगो को फिल्म से दिक्कत
क्या 'आर्टिकल 15' फिल्म तत्यों पर आधारित है ?


बरेली से 'आर्टिकल 15' फिल्म का विरोध, कहा करवाएंगे बैन


Comments