कांकरटोला से जोगीनवादा जाने वाले चक महमूद में खैराती बाग कब्रिस्तान से गुजर रहा नाला साल भर से उफना रहा है। जलभराव की वजह से सैकड़ों कब्रें बैठ गई हैं। कब्रिस्तान का करीब आधा हिस्सा अब भी नाले के गंदे पानी से जलमग्न है। यहां दो सौ साल पुरानी कब्रें हैं, लेकिन निगम की लापरवाही से अब यहां कब्रों की दुर्दशा हो रही है।बरसात में हो जाता है नर्क, आती है बदबू |
निगम अफसर समस्या का समाधान नहीं कर रहे
ईद पर भी तमाम लोग अपने बुजुर्गों की कब्र पर जाकर दुआ नहीं कर सके
नगर निगम में साल भर से शिकायत कर रहे हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया
Comments
Post a Comment