बरेली कॉलेज से जुड़े मुद्दे और ईपीएफ बंधवाने की मांग

बरेली कॉलेज में चल रहे धरना प्रदर्शन का 16वा दिन हो गया लेकिन नहीं पहुंचा कोई जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन | कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुद्दे और मांग को कोई सुनने बाला भी नहीं है | कहा कि बरेली कॉलेज प्राचार्य अजय शर्मा  लगातार हम लोगो को गुमराह कर रहे है और झूठी दिलासा शासन को रिपोर्ट भेज रहे की हमने मांगे मंजूर ली है पर अगर ऐसा होता है तो हम लोग काम छोड़ के धरने पर क्यों बैठे होते | उपाध्यक्ष हरीश मौर्य ने बताया कि शासन हमारी कई मांगको नहीं माना गया है  अभी तक  इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रबंधन समिति ही है |

कर्मचारी धरने पर लेकिन शासन को रिपोर्ट भेज रहे कुछ और
 16वा दिन हो गया लेकिन नहीं पहुंचा कोई
बरेली कॉलेज से जुड़े मुद्दे और ईपीएफ बंधवाने की मांग 

Comments