क्या बरेली में गुटखा बंद करेंगे जिला अधिकारी ?

दिव्या ज्योति परामर्श समाती के अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी को गुटके की बिक्री और इसके सेवन को रोकने हेतु ज्ञापन दिया | गुटके को बंद करने के लिए पहले भी कई बार कोशिश की जा चुकी है | शहर भर में बच्चे, बड़े और बूढ़े गुटका खा रहें हैं | अधिवक्ताओं की कोशिश अच्छी है और समाज को चेतावनी देने का काम मीडिया का है जो की समय समय पर कम ही सही पैट होता रहता है | पर क्या जागरूकता अभियान चलने और ज्ञापन देने से ये मामला हल होगा ? क्या डीएम बरेली इस बाबत कोई कदम उठाएंगे ?


अधिवक्ताओं ने बरेली जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
गुटके की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने की मांग
क्या जिला अधिकारी इस बाबत उठाएंगे कोई कदम ?


क्या बरेली में गुटखा बंद करेंगे जिला अधिकारी ?

Comments