2099 स्कूलों के 4198 टीचरों को ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया में अफसर उड़ा ले गए लाखों | टीचरों को ट्रेनिंग के नाम पर पैसा ले तो लिया लेकिन उस पैसे से जनकल्याण नहीं हो पाया | टीचरों के आने जाने के खर्चे और खाने पीने में कमी करके अफसरों ने लाखो रूपया इधर का उधर कर दिया | करीब 25 से 30 लाख की रकम के घोटाले की रिपोर्ट अख़बारों में भी छपी | उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसी सिलसिले में जिला-अधिकारी को ज्ञापन सौंपा |
शिक्षकों को बुलाया पर आने जाने का पैसा खाया
दिया बेकार खाना आनन फानन में ट्रेनिंग करादी
शिक्षकों की संख्या में हुआ गोलमाल
शिक्षकों को बुलाया पर आने जाने का पैसा खाया
दिया बेकार खाना आनन फानन में ट्रेनिंग करादी
शिक्षकों की संख्या में हुआ गोलमाल
Comments
Post a Comment