नरियावल के लोगों ने डीएम से की शिकायत

नरियावल सीतला देवी मंदिर के पास रहने वाले लोगों के घरो के बाहर पानी इकठ्ठा होने की समस्या है | पूरे गांव का पानी यहाँ इकठ्ठा हो जाता है | लोगों का कहना है के प्रधान ने भी उनकी एक नहीं सुनी और मजबूरन उन्हें डी.एम के पास आना पड़ा | बच्चों बूढ़ो को है बहुत दिक्कत घर में आना जाना मुश्किल हो गया है |  गली में गन्दा पानी इकठ्ठा होने से बिमारियों मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है | नज़दीक तालाब भी है प्रधान जी चाहे तो पानी वहां कटवा सकतें हैं |



नरियावल के लोगों ने डीएम से की शिकायत
बच्चे बूढ़े हैं दिक्कत में बड़े कर रहे मशक्कत
प्रधान नहीं कर रहे किसी तरह से मदत 

Comments