नरियावल सीतला देवी मंदिर के पास रहने वाले लोगों के घरो के बाहर पानी इकठ्ठा होने की समस्या है | पूरे गांव का पानी यहाँ इकठ्ठा हो जाता है | लोगों का कहना है के प्रधान ने भी उनकी एक नहीं सुनी और मजबूरन उन्हें डी.एम के पास आना पड़ा | बच्चों बूढ़ो को है बहुत दिक्कत घर में आना जाना मुश्किल हो गया है | गली में गन्दा पानी इकठ्ठा होने से बिमारियों मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है | नज़दीक तालाब भी है प्रधान जी चाहे तो पानी वहां कटवा सकतें हैं |
नरियावल के लोगों ने डीएम से की शिकायत
बच्चे बूढ़े हैं दिक्कत में बड़े कर रहे मशक्कत
प्रधान नहीं कर रहे किसी तरह से मदत
नरियावल के लोगों ने डीएम से की शिकायत
बच्चे बूढ़े हैं दिक्कत में बड़े कर रहे मशक्कत
प्रधान नहीं कर रहे किसी तरह से मदत
Comments
Post a Comment