अवैध उगाही वा नए कनेक्शन पर रूपये मांगे जाते है :विधुत विभाग पर आरोप

उत्तर प्रदेश व्यापारी मंडल ने बरेली मुख्य अभियंता एस के सक्सेना विधुत विभाग को घोर भ्रस्टाचार और अत्याधिक लापरवाही के चलते सौपा ज्ञापन। व्यापारी मंडल के नेता दर्शन लाल भाटिया ने कहा कि माद्यांचल विद्द्युत कर्मचारी द्वारा व्यापारियों का शोषण किया किया जा रहा है क्षेत्रीओ समस्याओ को ले गलत तरीके से अवैध उगाही की जा रही है नए कनेक्शन पर रूपये मांगे जाते है और पूरी समस्या बताये ही कनेक्शन काट कर रिपोर्ट करवा दी जाती | 

स्टाफ की आपस की समस्या को लेके आम उपभोक्ताओं के उत्पीड़न 
चेतावनी देते हुए कहा कि समाधान तीन दिनों अंदर नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन
 चीफ ने दिया कार्यवाही का आश्वासन


 अवैध उगाही वा नए कनेक्शन पर रूपये मांगे जाते है :विधुत विभाग पर आरोप 

Comments