नुमाइश

बरेली में राजकीय इंटर कालेज बरेली के एक ही मैदान में लगी जबर्दस्त आकर्षक नुमाइश 
एकता विकास मनोरंजन प्रदर्शनी | तरह तरह के झूलो के साथ मौत का कुंआं और आइसक्रीम के साथ जूते कपड़ो की भी दुकाने सजी थी इस नुमाइस का मुख्य आकर्षण तोरा तोरा नामक झूला रहा। इस नुमाइस में एंट्री फीस 10 रूपए राखी गयी है। नुमाइस कई जोड़े भी बच्चो के साथ खरीददारी करते दिखे बच्चो के लिए पप्पी हॉउस भी आकर्षण रहा | ये नुमाइस पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर बच्चो को लुभाभ्नी रही |





शहीद सम्मान प्रदर्शनी के नाम से जबरदस्त नुमाइश  चल रही है जो की पूरी तरह से शहीदों और उनके परिवार को समर्पित है मेला दर्शक राजकुमार गुप्ता ने बता की इस मेले में बहुत कम पैसो में सारी चीजे उपलब्ध हैं | नुमाइस कमेटी के लोगो ने बताया कि मेले की परमीशन न मिलने के कारण मेला कम्पटीशन पर है | इस मेले आयी कमाई शहीदों के घरवालों को दे दी जाएगी इस लिए मेले में अधिक से अधिक से लोगबाग देखने आ रहे है . इस मेले का मुख्य आकर्षण वाटर पार्क रहा जिसमे बच्चो ने खूब सारी मस्ती की 

Comments