बरेली से भी सिख समुदाय ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा

बरेली से भी सिख समुदाय ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा
दोषिओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग
बरेली से भी उठी कार्यवाही की मांग



दिल्ली में सिख ऑटो ड्राइवर और बेटे पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही को लेकर बरेली में भी राष्ट्रपति को सम्बंधित ज्ञापन सौपा गया जिसमे कहा गया कि दोषी पुलिसकर्मिओ के खिलाफ  धारा 307 के साथ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए 295 ए का मुकदमा लगाने की मांग | सुनवाही फ़ास्ट ट्रैक में करने की मांग, ज्ञापन देने वालो में गुरुद्वारा चौकी चौराहा , सुभास नगर ,इंद्रानगर , गुरुमत सेवा सोसायटी  यूथ खालसा ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहे





Comments