14 जून को पीलीभीत रोड पर तीन मोटर साइकिल पर सवार 6 बदमाशों ने एक मुनीम को लूट लिया | बैटरी व्यवसायी के मुनीम 1 लाख सतसई हज़ार रुपये इकट्ठे कर ला रहे थे | घटना शाम 7 बजे की है | पुलिस ने पाया कि मुनीम जिस गाड़ी से चल रहे थे उसके ड्राइवर की मिली भगत से यह लूट हुई | आये दिन खुले आम लूट पाट के मामले सामने आतें रहते हैं लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से 6 में से 4 दोषियों को गिरफ्तार की जा चुका है |
पीलीभीत रोड बरेली पर हुई लूट
3 मोटर साइकिल पर सवार 6 बदमाशों ने की लूट
लूटी गयी रकम 1 लाख सतसई हज़ार
पीलीभीत रोड बरेली पर हुई लूट
3 मोटर साइकिल पर सवार 6 बदमाशों ने की लूट
लूटी गयी रकम 1 लाख सतसई हज़ार
Comments
Post a Comment