हिंदू जागरण एकता समिति ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन

हिंदू जागरण एकता समिति ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन | समिति का कहना है के सरकार की जन विकास की नीतियों को ताक पर रखकर राजनीति दलाल अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने में जुट जाते हैं | शहर में सफाई पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करने, इंदिरा मार्केट में आवंटित पोर्टेबल दुकानों के जैसे मामले हिंदू जागरण एकता समिति ने अपने ज्ञापन में कहे |


हिंदू जागरण एकता समिति ने मुख्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इंद्रा मार्किट, शहर की सफाई जैसे मुद्दे
बकाएदारों और टेंडर प्रक्रियायों पर ज्ञापन उठाये



Comments