जिला अस्पताल की दिवार पर लगने वाली सस्ती मार्किट अब बंद

रेडीमेड एवं चप्पल फड़ एसोसियन जिला अस्पताल व्यापारी मंडल ने सी डी ओ सतेंदर कुमार को सौपा ज्ञापन | 50 बर्षों से से जिला अस्पताल की पूर्व और पश्चिम साइड दीवार के सहारे फड़ लगाकर बच्चों का जीवन यापन करते चले आ रहे है | 42 दुकानदारों का बायोमेट्रिक भी हुआ था और नगर निगम द्वारा परिचय पात्र भी जारी किया था मगर सोमवार दिनांक 20 /6 /2019 को नगर निगम द्वारा हटा दिया गया | जब तक कोई विकल्प व्यवस्था न हो जाये तब तक हमको जिला अस्पताल की दीवार के सहारे हमको दुकान लगाने की अनुमति प्रदान की जाये अध्यक्ष राजेंद्र अरोरा |

जिला अस्पताल की दिवार पर लगने वाली सस्ती मार्किट अब बंद
रेडीमेड एवं चप्पल फड़ एसोसियन ने मांगी मोहलत
अस्पताल के बहार बड़ी तादात में है सस्ती मार्किट

Comments