इंद्रा मार्केट के वेंडिंग जोन में दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी

इंद्रा मार्केट के वेंडिंग जोन में दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी के मामले में पार्षद के खिलाफ हुई एफआईआर के मामले ने पकड़ा तूल | एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्त के दफ्तर के बाहर दिया धरना, नारेबाजी की | नगर आयुक्त ने एफआईआर वापस लेने से किया इनकार, कहा-जांच के बाद ही दर्ज कराई है एफआईआर | सुबह से पार्षद धरना दे रहे हैं लेकिन नगर आयुक्त शाम को पहुंचे।

कमिश्नर स्तर से जांच बाद ही कार्रवाई की जाएगी : अतुल कपूर, डिप्टी मेयर
तहरीर में कहा गया है कि इंद्रा मार्केट वेंडिंग जोन का प्लान स्वीकृत नहीं
दुकानदार के पास आवंटन पत्र भी है

Comments