चौबारी घोडा मेला खत्म ,तीन दिन में महज 158 घोड़े ही बिक सके।
राम गंगा निकट चौबारी मेला में लगे नखासा में 158 ही घोड़े बिक सके ,अंतिम दिन यहाँ 20 घोड़ो की ही फरोख्त हुई। मेले में मुरादाबाद,रामपुर,शाहजांपुर ,हरदोई, कासगंज समेत प्रदेश के कई जिलों से लगभग 1000 घोड़े बिकने के लिए आये | ,ग्लैंडर के संभावित खतरे और इ-रिक्शा के चलन से मेला और भी ठंडा रहा |
मेले में लोग गंगा माँ से मांगते हैं मन्नतें
दूर दूर से आतें हैं श्रद्धालु
मेले में नखासा यानि घोड़ों का मेला लगा
मेला प्रबंधक अमरजीत सिंह का कहना है कि प्रशासन मेले की अनुमति एक दिन पहले ही मिल पाने के कारण प्रचार भी न हो सका.जो कारोबारी मेले में पहुंचे ,पुलिस बल एक दिन पहले ही भगाने की कोशिश में रहा। जबकि व्यापारी अपनी इच्छा से एक दिन और रुकना कहते थे,इस मेले से उन्हें सिर्फ 70 हजार रूपये ही मिल सके,इसकी शिकायत बाह डी.एम् से करेंगे |
मेला प्रबंधक का पुलिस प्रशासन पर मेला फेल करवाने का आरोप
अनुमति के लिए आखरी दिन शाम को मिली अनुमति
दूसरे दिन भी नहीं लगा सही से नखासा
राम गंगा चौबारी घोडा मेला खत्म दूर दूर से आये
जानिए क्यों फ्लॉप रहा इस बार चौबारी मेला नखासा ?
देखिये हर तरह के घोड़ों की बिक्री
राम गंगा निकट चौबारी मेला में लगे नखासा में 158 ही घोड़े बिक सके ,अंतिम दिन यहाँ 20 घोड़ो की ही फरोख्त हुई। मेले में मुरादाबाद,रामपुर,शाहजांपुर ,हरदोई, कासगंज समेत प्रदेश के कई जिलों से लगभग 1000 घोड़े बिकने के लिए आये | ,ग्लैंडर के संभावित खतरे और इ-रिक्शा के चलन से मेला और भी ठंडा रहा |
मेले में लोग गंगा माँ से मांगते हैं मन्नतें
दूर दूर से आतें हैं श्रद्धालु
मेले में नखासा यानि घोड़ों का मेला लगा
मेला प्रबंधक अमरजीत सिंह का कहना है कि प्रशासन मेले की अनुमति एक दिन पहले ही मिल पाने के कारण प्रचार भी न हो सका.जो कारोबारी मेले में पहुंचे ,पुलिस बल एक दिन पहले ही भगाने की कोशिश में रहा। जबकि व्यापारी अपनी इच्छा से एक दिन और रुकना कहते थे,इस मेले से उन्हें सिर्फ 70 हजार रूपये ही मिल सके,इसकी शिकायत बाह डी.एम् से करेंगे |
मेला प्रबंधक का पुलिस प्रशासन पर मेला फेल करवाने का आरोप
अनुमति के लिए आखरी दिन शाम को मिली अनुमति
दूसरे दिन भी नहीं लगा सही से नखासा
राम गंगा चौबारी घोडा मेला खत्म दूर दूर से आये
जानिए क्यों फ्लॉप रहा इस बार चौबारी मेला नखासा ?
देखिये हर तरह के घोड़ों की बिक्री
Comments
Post a Comment