बुजुर्ग ने एस.एस.पी दफ़्तर में लगाई इंसाफ की गुहार

सौतेला बेटा और बहु करते है माँ बाप का उत्पीड़न | सिविल लायन्स निवासी खूवचंद्र को उसका पहली पत्नी का बेटा करता है परेशान | रोज देता है गाली और मारपीट कर देता है जान से मारने की धमकी। खूवचंद् की दूसरी पत्नी रेवती बताती है कि कुल्हाड़ी लेके मारने आये थे रात में सौतेला बेटा और उसकी बीबी और कहा कि उससे हमारा कोई रिस्ता नाता नहीं है | खूबचंद ने बताया कि बह हमारी पहली पत्नी का बेटा है हम उसे अपनी पूर्ण सम्पत्ति से बेदखल कर चुके है अब हमरा कोई लेन देन और न ही कोई रिस्ता है |



बुजुर्ग ने एस.एस.पी दफ़्तर में लगाई इंसाफ की गुहार
सौतेला बेटा कर रहा प्रताड़ित
कुल्हाड़ी से मरने आता है

Comments