क्या कुमारी अंजलि को मिलेगा न्याय ?

क्या कुमारी अंजलि जैसी और भी लड़कियों को है खतरा ? क्या अनाथालय में रहने वाले ही लड़कियों का शोषण कर रहे ? महेंद्र कुमार गुप्ता (आर्य समाज अनाथालय के पूर्व सेक्रेटरी ) ने सरकारी महकमों को लिख कर जांच करवाई तो कुछ लोगों को अंजलि की मौत का ज़िम्मेदार पाया गया | पर अभी तक कोई सजा नहीं मिली |

बरेली अनाथालय पर लगे गंभीर आरोप
धर्म और राजनीती के बल पर बचे हुए आरोपी
क्या कुमारी अंजलि को मिलेगा न्याय ? 

Comments