पॉलिथीन जलाना अति हानिकारक है

सरकार ने पॉलिथीन के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए कानून तो बना दिया लेकिन अमल के अभाव में इसके इस्तेमाल पर कोई असर नहीं दिख रहा। झोले की आदत छोड़ चुके लोग आज भी पॉलिथीन में सामान खरीदकर घर ले जा रहे हैं। बड़े दुकानों से लगायत ठेला-खोमचा तक खुलेआम पॉलिथीन में सामान बेचा जा रहा है। आम लोगों में न जागरूकता का असर है और न ही कानून का भय।

कूड़ा  जलाने पर लगेगा जुर्माना
खुले में कचरा जलाने पर भी जुर्माना लगेगा
पॉलिथीन जलाना अति हानिकारक है 

Comments