नगर आयुक्त बरेली का पुतला बना पड़े जूते

नगर निगम में नगर आयुक्त के खिलाफ धरने के 14 दिन हुए पूरे समस्या जस की तस बनी हुई | धारा 144  का निगम परिषद् में कोई औचित्य न होने का दवा करते हुए पार्षदों ने पुलिस की घेराबंदी को तुगलकी फरमान बताया और भरसना की | दरहसल पोर्टेबल दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी में पार्षद पर हुए केस को लेकर नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच कई दिनों से तनातनी है |

नगर आयुक्त बरेली का पुतला बना पड़े जूते
स्तिथि जस की तस पार्षदों का धरना जारी
कल पुतले को पीटा आज जलाएंगे



Comments