नगर निगम में नगर आयुक्त के खिलाफ धरने के 14 दिन हुए पूरे समस्या जस की तस बनी हुई | धारा 144 का निगम परिषद् में कोई औचित्य न होने का दवा करते हुए पार्षदों ने पुलिस की घेराबंदी को तुगलकी फरमान बताया और भरसना की | दरहसल पोर्टेबल दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी में पार्षद पर हुए केस को लेकर नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच कई दिनों से तनातनी है |
नगर आयुक्त बरेली का पुतला बना पड़े जूते
स्तिथि जस की तस पार्षदों का धरना जारी
कल पुतले को पीटा आज जलाएंगे
नगर आयुक्त बरेली का पुतला बना पड़े जूते
स्तिथि जस की तस पार्षदों का धरना जारी
कल पुतले को पीटा आज जलाएंगे
Comments
Post a Comment