अभिभावक संघ संवैधानिक प्रदर्शन व आंदोलन करेगा

अभिभावक संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गए कानून को लागू करने और स्कूलों की बढ़ती फीस को काबू करने की मांग की | अभी तक निशुल्क नियामक समिति ने दूसरी बैठक भी नहीं की है | दरहसल स्कूलों की बढ़ती फीस के चलते यह कानून बने थे पर एक साल से लागू नहीं हो पाए | स्कूल अभी भी मनमाने ढंग से फीस बढ़ा रहें हैं  , न कोई मानक है न मापदंड |


जब कानून बन गया तो लागू भी करिये
स्कूल फीस के मद्देनज़र किया जाये कोई कदम
अभिभावक संघ संवैधानिक प्रदर्शन व आंदोलन करेगा 

Comments