व्यापारियों ने की आर.आई की शिकायत

व्यापारियों ने आर.आई पर लगाया खुले आम भ्रष्टाचार करने का आरोप | गाड़ियों की फिटनेस के लिए दलालों द्वारा पैसे देकर काम होता है | गाड़ी मालिकों को आर.आई के व्यव्हार से भी शिकायत है | व्यापारियों ने आर.टी.ओ बरेली के सामने अपने सारे मुद्दे रखे और तुरंत कारवाही की मांग की | परमिट इशू और रिनुवल की पावर ए.आर.टी.ओ को भी दे दी जाएगी ताकि आर.टी.ओ अगर छुट्टी पर हों तब भी गाड़ियों को परमिट मिलते रहें |


व्यापारियों ने की आर.आई की शिकायत
भ्रष्टाचार और गलत व्यव्हार का आरोप
आर.टी.ओ बरेली के सामने अपने सारे मुद्दे रखे

इस वीडियो को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें - 

Comments