मांग पूरी नहीं होने पर 15 जून से बरेली कॉलेज में तालाबंदी

क्या सत्ता खोने के डर से मैनेजमेंट नहीं बनने दे रहा यूनीवर्सिटी ?
अस्थाई कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में आंदोलन शुरू
मांग पूरी नहीं होने पर 15 जून से बरेली कॉलेज में तालाबंदी


बाहर का रास्ता दिखाए जाने से बरेली कॉलेज में अस्थायी कर्मचारियों ने मंडे को प्राचार्य कक्ष में पहुंचकर धरना दिया। मैनेजमेंट अस्थाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान, ईपीएफ नहीं देना चाहता है। जबकि पूर्व में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन समाप्त किए थे। आला अफसरों के सामने किए वायदे को पूरा करने की बजाय अब मैनेजमेंट मुकर रहा है। लेकिन इस बार कर्मचारी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। जितेंद्र मिश्रा ने कहा, मंगलवार को प्राचार्य का घेराव किया जाएगा । 

Comments