Video Viral Sant Kabir nagar BJP MP talks to media || BREAKING NEWS ||
Sant Kabir nagar : मंत्री जी बैठे रहे, BJP सांसद और विधायक में चलते रहे जूते
Sant Kabir Nagar में BJP MP Sharad Tripathi ने BJP MLA Rakesh Singh को जूतों से धुन दिया
Sant Kabir Nagar में हालात बेहद तनावपूर्ण, समर्थकों ने कहा सांसद को पीटे बिना जाएंगे नहीं ।
BJP Lok Sabha MP from Sant Kabir Nagar Sharad Tripathi and party MLA from Mehdawal Rakesh Singh Baghel engaged in a fight during an official meeting in Uttar Pradesh on Wednesday. The video has gone viral on social media where Tripathi can be seen hitting Baghel with his shoe. The argument broke over the placement of names on a foundation stone of a project. Baghel hit back landing a few punches at the Lok Sabha MP before security personnel intervened and separated the two.
Watch: BJP MP, MLA exchange blows following argument in UP’s Sant Kabir Nagar - Uttar Pradesh News
संतकबीर नगर वारदात के भाजपा सांसद और उसी लोकसभा क्षेत्र के विधायक के बीच मारपीट होने की घटना पहली बार नहीं हुई है। प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में सांसदों-विधायकों में तनातनी चल रही है। पार्टी के जानकार आशंका जता रहे हैं कि भाजपा का यह अंतर्विरोध कहीं लोकसभा चुनावों में पार्टी के मंसूबों पर भारी न पड़ जाए।
धौरहरा में भी हुआ पर नहीं हुई थी कार्रवाई
पहले भी धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा और उनके संसदीय क्षेत्र के विधायक शंशाक त्रिवेदी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें केवल चेतावनी देकर वापस कर दिया गया था। कहना गलत न होगा कि अगर पार्टी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई कर नज़ीर पेश की होती तो शायद संतकबीरनगर जैसे ऐसी घटना दोबारा न होती। पिछले साल 13 जनवरी को तहसील दिवस के मौके पर जब भाजपा सांसद रेखा वर्मा जिला प्रशासन के दिए कंबलों को बांट रही थीं। उसी समय महोली के विधायक शंशाक त्रिवेदी ने सरकारी कंबलों के वितरण में अपनी भी भागेदारी बताकर अपने ही सांसद से झगड़ा कर लिया था।
पहले भी धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा और उनके संसदीय क्षेत्र के विधायक शंशाक त्रिवेदी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें केवल चेतावनी देकर वापस कर दिया गया था। कहना गलत न होगा कि अगर पार्टी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई कर नज़ीर पेश की होती तो शायद संतकबीरनगर जैसे ऐसी घटना दोबारा न होती। पिछले साल 13 जनवरी को तहसील दिवस के मौके पर जब भाजपा सांसद रेखा वर्मा जिला प्रशासन के दिए कंबलों को बांट रही थीं। उसी समय महोली के विधायक शंशाक त्रिवेदी ने सरकारी कंबलों के वितरण में अपनी भी भागेदारी बताकर अपने ही सांसद से झगड़ा कर लिया था।
दो दर्जन लोकसभा क्षेत्रों के सांसद व विधायकों में है तनातनी
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश में दो दर्जन लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां भाजपा सांसद और विधायकों के बीच पटरी नहीं खा रही है। ज्यादातर मामलों में सांसद और विधायक के बीच श्रेय लेने की होड़ में ही विवाद होता है। 'हिन्दुस्तान' ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। अपने-अपने क्षेत्रों में विकास के कामों में शिलापट पर नाम न होने से सांसदों व विधायकों में झगड़ा होने की चर्चाएं उनके क्षेत्रों में लोगों की जुबान पर आम होती रहती हैं। संतकबीर नगर में भी सांसद व विधायक में विकास कार्य में शिलापट पर नाम न होना ही विवाद का मुख्य मुद्दा बना था।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश में दो दर्जन लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां भाजपा सांसद और विधायकों के बीच पटरी नहीं खा रही है। ज्यादातर मामलों में सांसद और विधायक के बीच श्रेय लेने की होड़ में ही विवाद होता है। 'हिन्दुस्तान' ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। अपने-अपने क्षेत्रों में विकास के कामों में शिलापट पर नाम न होने से सांसदों व विधायकों में झगड़ा होने की चर्चाएं उनके क्षेत्रों में लोगों की जुबान पर आम होती रहती हैं। संतकबीर नगर में भी सांसद व विधायक में विकास कार्य में शिलापट पर नाम न होना ही विवाद का मुख्य मुद्दा बना था।
सांसद की बैठकों का बायकाट करते हैं विधायक
लखनऊ के पड़ोसी जिले की सांसद की बैठकों का बहिष्कार ही वहां के विधायक कर देते हैं। इसी तरह पूर्वांचल में वाराणसी के पड़ोस के संसदीय क्षेत्र बुंदेलखण्ड में झांसी के पड़ोसी जिले से लेकर विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के विधायकों का अपने सांसद से कोई सामंजस्य नहीं रहता है। विधायक सरकार और संगठन के 'बड़ों' तक अपना दुखड़ा रोते हैं लेकिन उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया जाता है।
लखनऊ के पड़ोसी जिले की सांसद की बैठकों का बहिष्कार ही वहां के विधायक कर देते हैं। इसी तरह पूर्वांचल में वाराणसी के पड़ोस के संसदीय क्षेत्र बुंदेलखण्ड में झांसी के पड़ोसी जिले से लेकर विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के विधायकों का अपने सांसद से कोई सामंजस्य नहीं रहता है। विधायक सरकार और संगठन के 'बड़ों' तक अपना दुखड़ा रोते हैं लेकिन उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया जाता है।
ना ये मेरा आचरण है
न हमे अच्छा लग रहा है
मीडिया समक्ष एमपी
शरद त्रिपाठी
News Source - https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-sant-kabir-nagar-bjp-mp-sharad-tripathi-and-bjp-mla-rakesh-singh-exchange-blows-after-an-argument-2435729.html
ANI Video - https://youtu.be/L_5ud9SIlf8
Comments
Post a Comment