मुंबई के चॉल में रहने वाले रैपरों की है गली बॉय की कहानी


फिल्म गली बॉय की कहानी लिखी है जोया अख्तर और रीमा कागदी ने
रीमा कागदी इससे पहले तलाश मूवी की डायरेक्टर भी रह चुकी हैं
इस मूवी की डायरेक्टर भी जोया अख्तर ही है
एक्सेल एंटरटेनमेंट नाम की एक कम्पनी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है जो कि फरहान एक्टर और रितेश सिंधवानी की है
  फिल्म पद्मावत  शूटिंग के बाद से ही रणवीर सिंह गली बॉय की शूटिंग में जुटे हैं जो की इसमें आपको लीड रोल में नज़र आएंगे
इनके आलावा इसमें आलिया भट्ट और कल्कि कैक्ला  आएँगी


फिल्म की कहानी मुंबई के चॉल में रहने वाले रैपरों की है
नावेद शेख उर्फ़ नैज़ी और विवियन फर्नांडिस उर्फ़ डिवाइन ये मुंबई के दो रैपर हैं जिनकी कहानी पर यह मूवी पूरी तरह आधारित है हालांकि इसमें बाकी रैपरों की कहानी भी  दिखायी जाएगी
जैसा की मूवी की डायरेक्टर भी जोया अख्तर ने कहा है की यह कोई बायोपिक मूवी नहीं ये रैपर्स की जिंदगी से प्रेरित होकर बनायीं गयी है


नैज़ी और जोया मिलकर इस फिल्म पर पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे हैं नैज़ी ने इस फिल्म में कुछ डायलॉग भी लिखे हैं
नैज़ी और डिवाइन ने रणवीर को इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग भी दी है
और नैज़ी के बनाये कुछ गाने भी इस फिल्म में होंगे

यह फिल्म 14 फरबरी 2018 को रिलीज़ होने जा रही है 

Comments