नाथ नगरी एयर टर्मिनल का काम हो चुका 90 प्रतिशत तक पूरा



रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद नाथ नगरी एयर टर्मिनल का टैक्सी-वे बनाने का काम शुरू हो चुका है
रक्षा मंत्रालय से टैक्सी वे के निर्माण के लिए एनओसी न मिल पाना सबसे बड़ी बाधा बना हुआ था।
एनओसी मिलते ही टैक्सी वे बनाने का काम भी शुरू हो गया है
एयरफोर्स और हवाई अड्डे के बीच बाउंड्रीवाल को तोड़कर ही टैक्सीवे बनाया जाना है

इसमें दिक्कत यह है कि यदि बाउंड्री को पहले तोड़ दिया गया
 तो एयरफोर्स परिसर को खतरा पैदा होगा।

 इसलिए एयरपोर्ट अथॉरिटी पहले बाउंड्री के दोनों ओर रोड का निर्माण करा रहा है और सबसे अंत में बाउंड्रीवाल तोड़ी जाएगी।

बाउंड्रीवाल तोड़ने के बाद वहां सुरक्षा के लिहाज से लोहे का गेट भी लगाया जाना है
हवाई अड्डे की दीवार का काम लगभग पूरा होने को है


टिकट घर और बिल्डिंग का काम भी 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है
वेटिंग रूम, टिकट विंडो सहित दूसरे जरूरी काम भी तेजी से पूरे कराने के प्रयास हो रहे हैं

माहभर में इन्हें पूरा कराने का लक्ष्य सभी विभागों को दिया गया है
उम्मीद है जल्द ही नाथ नगरी एयर टर्मिनल जनता को समर्पित किया जायेगा



Comments