बटलर प्लाजा के आम कारोबारियों की राय 400 कारोबारी और उनके स्टाफ का मामला



बरेली बटलर प्लाजा के 400 छोटे कारोबारी परेशान
डिवाइडर के कट बंद होने से कम हो गयी ग्राहकी 

ग्राहक को गोल चक्कर घूम कर आना पड़ता है 
तो लोग पिछले कट से ही रॉंग साइड से कोशिश करते हैं 

ऐसे में कारोबारी की ग्राहकी और खुराफातियों 
की जान माल दोनों को ही खतरा बना हुआ है  

बटलर प्लाजा के 
आम कारोबारियों की राय 

400 कारोबारी और उनके 
स्टाफ का मामला 

Comments