दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे कर्मचारी, जमकर की नारेबाजी


जोरदार प्रदर्शन के साथ पी.डब्लू.डी. कार्यालय पर सभी
राज्यकर्मचारी संघ की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी

सभी कार्यालय में ताले डाल दिये गये
पिछले साल से कर रहे हैं देश भर में धरने

पुरानी पेंशन बहाली सातवें वेतन आयोग में 18000 वेतन
आगनबाड़ी, आशा, रसोइया आदि मिलकर संघर्ष कर रहे है

ये है मुख्य मांगे -
1-हड़ताल में पुरानी पेंशन को बहाल कर वेतन 18000 रुपये मासिक किया जाये
2- ठेकेदारी प्रथा ख़त्म की जाये
3  -रोजगार के लिए कदम उठाये, विदेशी पूंजी पर रोक लगे।
4 -रोड सेफ्टी बिल बापस लिया जाए,सरकारी सार्वजनिक उपक्रमो के विनिवेश पर रोक लगायी जाये

Comments