गुरुवार दोपहर को इलाहाबाद से तीन लोग अतीक अहमद से मिलने जिला जेल पहुंचे थे
मामला शासन तक गया तो आनन-फानन में कराई गई चेकिंग
गुरुवार शाम करीब चार बजे पुलिस प्रशासन के
अधिकारियों ने जिला जेल पर मारा छापा
अतीक से अधिकारियों ने तलाशी की बात कही तो
बोला- जब से आए हैं तलाशी ही दे रहे हैं
जेल में एक-एक बंदी की तलाशी ली गई
अतीक अहमद की बैरक में भी गए पुलिस अधिकारी
अधिकारियों ने ली अतीक की तलाशी उसकी अटैची
खाने-पीने का सामान तक किया गया चेक
बैरक नं० 98 में है अतीक
जिस बैरक में अतीक बंद है उसमें हैं नौ और बंदी
मामला शासन तक गया तो आनन-फानन में कराई गई चेकिंग
गुरुवार शाम करीब चार बजे पुलिस प्रशासन के
अधिकारियों ने जिला जेल पर मारा छापा
अतीक से अधिकारियों ने तलाशी की बात कही तो
बोला- जब से आए हैं तलाशी ही दे रहे हैं
जेल में एक-एक बंदी की तलाशी ली गई
अतीक अहमद की बैरक में भी गए पुलिस अधिकारी
अधिकारियों ने ली अतीक की तलाशी उसकी अटैची
खाने-पीने का सामान तक किया गया चेक
बैरक नं० 98 में है अतीक
जिस बैरक में अतीक बंद है उसमें हैं नौ और बंदी
Comments
Post a Comment