वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बरेली को दी बड़ी सौगात


अब शहर को नहीं जूझना होगा पीने के पानी की समस्यायों से
लोगों को फ्री कनेक्शन के साथ मिलेगा पर्याप्त पानी


जल्द ही कालीबाड़ी, सूफी टोला, गंगापुर आदि शहर के
 अन्य मोहल्लों में पेयजल की समस्या का समाधान हो जायेगा

गुरुवार को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मौलाना आजाद
 इंटर कॉलेज में पेयजल योजना-2  का शिलान्यास किया

 2000 किलोमीटर छमता का यह ओवरहेड टैंक
दिसंबर 2019 तक बनकर तैयार होगा

 आगामी वर्ष में इस योजना से प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन
135 लीटर पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी

 जिसमें 2156 निशुल्क नए कनेक्शन दिए जाएंगे
योजना की कुल अनुमानित लागत 861.85 लाख रुपए मानी जा रही है


Comments