बड़ी खबर,चुनाव ई.वी.एम से ही होंगे - इलेक्शन कमीशन सुनील अरोरा





हाल ही में सामने आये संदिग्ध सईद सुजा ई.वी.एम हैकिंग खुलासे के मामले के बाद अब यह नज़र आ रहा है के इलेक्शन कमीशन ने इस मामले को हलके में लिया है

इलेक्शन कमीशन ने सईद सुजा पर सेक्शन 505 के तहत एफ.आयी.आर दर्ज करा दी और आज 24 जनवरी को चीफ इलेक्शन कमीशन सुनील अरोरा ने यह साफ़ कर दिया के चुनाव ई.वी.एम से ही होंगे

CEC सुनील अरोरा का कहना है के वह कभी भी बैलट पेपर के ज़माने में नहीं जायेंगे जिसके लिए उन्होंने कारण बताया के बैलट पेपर प्रणाली में शारीरिक मेहनत ज्यादा होती, परिणाम लेट आतें हैं और ज़मीनी पोलिंग स्टाफ के उत्पीड़न की संभावनाएं ज़ादा रहती हैं

इलेक्शन कमीशन ने अपना निर्णय सुना दिया और इस बात से यह समझ आ गया है के सईद सुजा ई.वी.एम हैकिंग मामले को इलेक्शन कमीशन हलके में ले रही है

Comments