कुम्भ मेले पर सबकी नजर, आग की तरह फैली आग की खबर।



कुम्भ के पहले शाही स्नान से पहले हुआ हादसा
सोमवार सुबह यहां स्थित दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लग गई यह सेक्टर 16 का इलाका है
 आग इतनी बड़ी थी कि अचानक ही दर्जनभर टेंट में फैल गई
कुंभ प्रशासन के सूचना निदेशक शिशिर ने कहा
 कि टेंट के बाहर खाना बनाने की आज्ञा रहती है 
वहां पर ही सिलेंडर था जिसके कारण आग लग गई
 लोगों की लापरवाही के कारण इस प्रकार का हादसा हुआ है
 आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं आग पर काबू पा लिया गया है
सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण ये आग लगी थी लेकिन
किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। 


Comments