दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए- बाबा रामदेव



बाबा रामदेव वैसे तो योग गुरु और कामयाब बिज़नेस मेन हैं ही
लेकिन मीडिया में वह अपनी तीखी टिप्पीड़िओं के लिए भी मशहूर हैं
अलीगढ में आज 24 जनवरी को योग गुरु बाबा रामदेव ने यह बयान दिया के दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए

अपने ऐसे बयानों से लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाले बाबा रामदेव का शायद यही बिज़नेस फार्मूला है और भारत देश में यह कामयाब भी सिद्ध हुआ है

Comments