जनप्रतिनिधि का सड़क निरिक्षण करना पाप है क्या?-व्यापार मंडल, नवाबगंज विधायक केसर सिंह विवाद


अब व्यापार मंडल उतरा नवाबगंज विधायक केसर सिंह के समर्थन में
व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष्य ने कलेक्ट्रेट में दिया अपना ज्ञापन

व्यापार मंडल का कहना है के जिस जे.ई ने विधायक जी पर आरोप लगाएं हैं
उसका पाटनर्शिप  सड़क ठेकेदार से है और इसकी जांच होनी चाहिए

व्यापार मंडल ने विधायक केसर सिंह का पक्ष लेते हुए कहा के जनप्रतिनिधि का सड़क निरिक्षण करना पाप है क्या ?

Comments