ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की जीत के साथ सेपक टाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन



तीन दिन से चल रही तृतीय अखिल भारतीय सेपक
टाकरा महिला प्रतियोगिता का आज हुआ समापन 


जिसमें विजेता ओस्मानिया यूनिवर्सिटी और उत्कल यूनिवर्सिटी रनर अप रही
जबकि एमजेपी रोहिलखण्ड को तृतीय स्थान से सन्तोष करना पड़ा 

समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति अनिल
 कुमार शुक्ला ने विजेता टीम को ट्राफी और शुभकामनाये दीं  



Comments