बरेली से होकर गुज़रा था 'जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली निवेदन मार्च '
सोमवार को 87500 हेल्थ वर्कर बरेली की सड़को से गुज़रे थे

जन स्वास्थ्य रक्षक बहाली निवेदन मार्च के बाद
अब अधिकारयों से ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट मांगी है
लेकिन ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट को तथ्यात्मक रूप से गलत माना था
और रिपोर्ट ठीक करके ही आगे का फैसला तय होगा

इस फैसले में देरी की वजह कुम्भ मेले की व्यस्तता भी हो सकती है

जूते चप्पल घिस गए पर न्याय में अभी 'तारीख' बाकी 

Comments