28 जनवरी को थाना सुभाष नगर के वंशीनगला में खाली
मैदान में बेहोशी की हालत में मिला एक युवक
सूचना पर युवक को अस्पताल ले जाया गया
जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
आस-पास के लोगों ने बताया गिल्ली डंडा खेलने के
विवाद को लेकर 5-6 लोगों में हुई थी कहासुनी व मारपीट
युवक की शिनाख्त रवि पुत्र जगबीर फौजी निवासी
गणेश नगर थाना सुभाष नगर बरेली के रूप में हुई
मृतक के परिजनों के मुताबिक पिछले दो
दिनों से नहीं आया था वह घर
Comments
Post a Comment