हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों ने एस०ओ०द्वारा की गयी अभद्रता
के विरोध में एस0एस0पी0 कार्यालय में दिया ज्ञापन
उनका कहना है कि संगठन के प्रभारी पर हमले की कार्यवाही
के लिये कहा तो भड़क गए एस०ओ० सुभाषनगर
उन्होंने बताया हमले के आरोपियों को एस०ओ० सुभाषनगर
का संरक्षण मिला है जिसके चलते नहीं हो रही उचित कार्यवाही
उनकी मांग है एस०ओ० सुभाषनगर द्वारा की गयी अभद्रता को गंभीरता से लेते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाये
अन्यथा संगठन के लोग उच्च धरना प्रदर्शन करेंगे।
Comments
Post a Comment