संतोष गंगवार ने बरेली जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण, एस्कलेटर का काम भी जल्द



सुभाष नगर और बदायूं रोड किनारे रहने वालों की सालों पुरानी मांग सोमवार को हुयी पूरी
बरेली जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार को केंद्रीय श्रम व रोजगार
 राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने जनता को किया समर्पित

इसके साथ ही संतोष गंगवार ने बरेली जंक्शन और नगरिया
 सादात सहित छह करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया


 सेकेंड एंट्री से पहला टिकट भी केंद्रीय मंत्री ने ही खरीदा
 स्टेशन पर जाने के लिए बीस प्लेटफार्म टिकट खरीदे गए

जंक्शन पर लगे 36 सीसीटीवी कैमरों की भी हुई शुरूआत
एस्कलेटर का काम भी होगा जल्द

लोकार्पण में 1.25 करोड़ रुपये लागत से बरेली जंक्शन दूसरा प्रवेश द्वार,
85 लाख रुपये लागत से जंक्शन पर लगे 36 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे ,
1.50 करोड़ रुपये से रेलवे स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल का विस्तार और एस्कलेटर,
दो करोड़ रुपये से नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल और प्लेटफार्म नंबर दो के उच्चीकरण का काम शामिल हैं

डीआरएम ने अधिकांश योजनाओं का काम तीन महीने तक पूरा कराने का आश्वासन दिया है
कार्यक्रम में सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को बुलाने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन नहीं पहुंचे वित्तमंत्री।




Comments