पुरानी पेंशन बहाली को सैकड़ों लोग मशाल लेकर निकले सड़कों पर



पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी, शिक्षक और
अधिकारियों ने सोमवार को निकाला मशाल जुलूस

मशाल जुलूस कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय
 से चौकी चौराहा होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा


जुलूस में दर्जनों विभाग के सैकड़ों में लोग मौजूद रहे
और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखे


कलेक्ट्रेट गेट पर पुरानी पेंशन बहाली मंच ने मुख्यमंत्री
को संबोधित विज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा


मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा
आगामी 6 फरवरी को होने जा रही है महाहड़ताल

देखना यह होगा  कि इस प्रकार आंदोलित होती जनता को
रोकने के लिए आखिर क्या निर्णय लेगी सरकार ?




Comments