चाइना ने चाँद के उस हिस्से पर कदम रखा
जहां मनुष्य कभी देख भी नहीं पाया था
चाँद का लग भग 40 प्रतिशत हिस्सा हमे नहीं दिखता
उस हिस्से को चाँद का काला हिस्सा कहते हैं
मनुष्य पृथ्वी पर रहकर चाँद के काले हिस्से को नहीं देख सकता
चीन ने उस हिस्से पर अपना सेटेलाइट भेज भेज दिया है
चीन बाकि बड़े देशों की तरह ही स्पेस में अपना परचम लहराना चाहता है
इस कदम से चीन दूर स्पेस में अपना लोहा मनवा चुका है
Comments
Post a Comment