बरेली में ढिढुरन बढ़ी, स्कूलों की हुई छुट्टी



तापमान में लगातार गिरावट से बरेली शहर ठिठुर रहा है
शुक्रवार को बरेली का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों  में मौसम और अधिक सर्द रहेगा
जिसको देखते हुए डीएम ने आठवीं तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद करने के निर्देश  दिए है
वही सेक्रेड हार्ट्स स्कूल की सभी शाखाओं में भी 14 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है
अन्य पब्लिक स्कूल भी बढ़ती ठंड के चलते दस दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं

Comments